नेशनल हाईवे-86 के साथ-साथ चलता हुआ कानपुर का सीमावर्ती इलाका, जो आगे हमीरपुर में यमुना-तट को स्पर्श करता हुआ जल समाधि ले लेता है और आगे नए अवतार में हमीरपुर कहलाता है। यमुना से करीब 10 किलोमीटर पहले ही हमीरपुर का रेलवे स्टेशन है। यूं तो रेलवे स्टेशन हमीरपुर का है पर है कानपुर-नगर में। इसी रेलवे स्टेशन से 1.5 किलोमीटर दूरी पर छोटा सा गाँव है बिलगवां, आबादी मुश्किल से 600 लोगों की होगी आज की तारीख...
↧