आपने रोमन साम्राज्य में दास प्रथा के बारे में सुना होगा, आपने एक समय में अमेरिका में अश्वेत लोगों को दास बनाने के बारे में पढ़ा होगा, आपने आज की लीबिया में चल रही दास प्रथा की खबर न्यूज़ चैनलों पर ज़रूर देखी होगी। लेकिन क्या आपने सुना है कि आज के पंजाब में भी दास प्रथा चल रही है? पंजाब में हज़ारों लोग दास बनाए हुए हैं? “हम नहीं रहेंगे यहां, हम नहीं रहेगा यहां”, “ बाबू जी, अगर आपकी पहुंच है तो आप...
↧