भारत की आज़ादी से लगभग 2 हफ्ते पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने राजगोपालाचारी को एक पत्र लिखा प्रिय राजाजी, मैं आपको स्मरण करा रहा हूं कि आप षणमुखम शेट्टी से मुलाकात करें। यह काम जल्दी हो जाए। मैंने अंबेडकर से भी मुलाकात की और वो तैयार हैं। दरअसल पंडित नेहरू ने यह पत्र तब लिखा था, जब भारत के होने वाले पहले प्रधानमंत्री अपने पहले मंत्रिमंडल की तैयारी कर रहे थे। नेहरू ने जो नाम पहले से सोच रखे थे, वह थे...
↧