Quantcast
Channel: Staff Picks – Youth Ki Awaaz
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4811

“मेरे घरवालों का मानना है कि लड़की तभी सुरक्षित है जब उसकी शादी हो जाए”

$
0
0

आज पहली बार लिख रही हूं। सोचा कि अपनी ज़िन्दगी के कौन से पहलू के बारे में लिखूं क्योंकि अब तक ज़िंदगी में कई किस्से और कहानियाँ बन गए है। इसलिए सोचा कि जो बीत गया है, पहली बार में ही उसके बारे में लिखना शायद सही नहीं रहेगा। अब जो आगे होगा, या कहें कि अब जो कहानियाँ निर्मित होने वाली हैं, उन्हीं के बारे में कुछ लिखा जाए।

भविष्य के लिए मेरे सामने एक बहुत बड़ा सवाल है जो मेरे परिवार, दोस्तों और कई बार मेरे खुद के द्वारा मुझसे किया जाता है। सवाल है सुरक्षा का? यह सवाल क्यों है इसे भी समझना ज़रूरी है।

किसी मर्द का सरनेम लग जाने से क्या मैं सिक्योर हो जाऊँगी?

कई बार मेरे परिवार द्वारा मुझे शादी कर settle होने की चर्चा की गई। चर्चा के साथ कई और चीजें भी हुई हैं लेकिन लगातार (4 से 5 साल) परिवार द्वारा समझाइश एवं दबाव आदि के बावजूद मेरा निर्णय नहीं बदला। आख़िरकार परिवार द्वारा शादी की चर्चाएं कुछ कम हो पाई। लेकिन इन सबसे सुरक्षा का क्या लेना देना है? मेरे परिवार एवं तथा कथित सभ्य समाज से मैंने सुना है कि एक लड़की तभी सुरक्षित रह सकती है जब वह किसी लड़के से शादी कर ले। शादी के बाद एक घर में रहने से पूरी ज़िन्दगी सुरक्षित मानी जा सकती है।

एक व्यक्ति का सरनेम लग जाने और उससे जुड़ी पहचानों को अपनाने से समाज लड़की को सुरक्षित नजरों से देखता है और पूरी ज़िन्दगी किसी के घर में रहने, कपड़े व खाने की चिंता भी नहीं करनी पड़ती है। मैंने इस तर्क को बहुत समझने की कोशिश की है कि शादी करने का और मेरी सुरक्षा का क्या संबंध है पर मैं इसे ना समझ पाई और ना ही इस बात को स्वीकार कर पाई।

"शादी नहीं तो सरकारी नौकरी कर लो"

जब परिवार के लोग शादी वाली सुरक्षा को पक्का नहीं कर पाए, तब उन्होंने मुझे एक और तरह की सुरक्षा के गुणों और प्रभावों को समझाना शुरू किया। मेरे परिवार का कहना था कि, "ठीक है तुम शादी नहीं करना चाहती पर बिना शादी तुम अकेले पूरी ज़िन्दगी कैसे निकाल पाओगी?" उन्होंने मुझे समझाया कि अगर तुम्हें अकेले रहना पसंद है और तुमने अकेले रहने का निर्णय लिया है तो तुम सरकारी नौकरी की तैयारी करो। सरकारी नौकरी ही तुम्हें सुरक्षा दे पाएगी। मैंने अपने परिवार को बताया कि मुझे सरकारी नौकरी में कोई रूचि नहीं है। मैं अभी जो काम कर रही हूं वह मुझे बहुत पसंद है और वही काम मैं निरंतर करना चाहती हूं। रही बात भविष्य और सुरक्षा की तो मैं उसके लिए भी तैयारी कर लूंगी।

पर मेरे परिवार को सुरक्षित रहने के सिर्फ़ दो ही तरीके मेरे लिए नज़र आते है शादी और सरकारी नौकरी

क्या लड़की की सुरक्षा शादी और सरकारी नौकरी से ही होती है ?


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4811

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>