हरियाणा के रोहतक ज़िले का एक गाँव ककराणा, जो रोहतक की दक्षिण दिशा में 11 किलोमीटर की दूरी पर कलानौर तहसील का हिस्सा है। ककराणा गाँव की, देश की राजधानी नई दिल्ली से दूरी 70 किलोमीटर है व नेशनल हाईवे 9 से दूरी 6 किलोमीटर है। इस गाँव की जनसंख्या 4500 के आस-पास व मतदाताओं की संख्या 2500 के लगभग है। गाँव में बहुमत जाति ब्राह्मण, जो 80 प्रतिशत है। इसलिए गाँव के स्वागत गेट पर लिखा है, “ब्रह्मनगरी ककराण...
↧